Connect with us

क्राइम

वीवीआइपी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार से उत्तराखंड आ रहे थे लाखों की महंगी शराब तस्करी करने

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बार्डर पर ऊधमसिंहनगर जिले की पुलभट्टा पुलिस ने की लाखों की स्कॉच शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह गुरुग्राम से शराब लाकर कुमाऊं में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने वीवीआइपी नंबर लगी इनोवा कार के साथ बरामद शराब सीजकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।

एसओ पुलभट्टा राजेश पाण्डेय ने अवैध शराब की तस्करी पर शंकर फार्म के पास एसआई नीमा वोहरा, कीर्ति भट्ट, कांस्टेबल ललित चौधरी, धरमवीर सिंह, महेन्द्र सिह, महिला कांस्टेबल रेनू पतियाल को साथ लेकर सोमवार रात घेराबंदी कर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान इनोवा कार नम्बर यूपी 38 ई 0001 को रोक जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से जॉनी वाकर, शिवास रीगल, रेड लेबल, स्वीडिश वोदका आदि ब्रांड की महंगी स्कॉच शराब बरामद कर ली।

पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपने नाम शाहरुख पुत्र इंतजार मियां निवासी वार्ड नंबर 20 भूत बंगला थाना रुद्रपुर व आमिर खान पुत्र शहादत खान निवासी वार्ड नंबर 20 थाना रुद्रपुर बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने कार में रखी 10 पेटियां 120 बोतल महंगी अवैध शराब बरामद कर ली। बरामद की गई शराब की उत्तराखण्ड बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपया आंकी जा रही है।

पूछताछ में उन्होंने बरामद की गई शराब मोहन अरोरा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर हिप्पो चौक गुडगांव से लाकर रुद्रपुर, हल्द्वानी व सितारगंज में ऊँचे दामो पर बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके मोबाइल भी कब्जे में ले उसका डाटा खंगलना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मंगलवार को पकड़े गए तस्करों को न्यायालय पेश किया जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। एसओ पुलभट्टा राजेश पांडेय ने बताया पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सामने आए नाम तस्दीक कर उन तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है। शराब तस्करी में लिप्त किसी व्यक्ति को बक्शा नही जाएगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page