Connect with us

क्राइम

डकैती का फरार इनामी बदमाश राजा दिल्‍ली में गिरफ्तार, मोटू-पतलू अब भी फरार

खबर शेयर करें -

देहरादून।  भगवानपुर जनपद हरिद्वार में अप्रैल 2022 में पेट्रोल पंप पर डकैती में वांछित दस हजार के इनामी लुटेरे राजा को दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों मोटू और पतलू पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी बदमाश राजा को बॉर्डर रोड नरेला, दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लुटेरे राजा पर अन्य राज्यों में भी लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. गैंग के अन्य सदस्यों में एक-एक लाख के इनामी अपराधी भी शामिल हैं. गैंग के कई बदमाशों पर मेरठ में इनाम घोषित था. इनमें से कुछ बदमाशों ने हरियाणा में सरेंडर किया था।

हरिद्वार जिले में रुड़की के पास भगवानपुर में बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूट लिया था. तमंचे से लैस बदमाश पेट्रोल पंप पहुंचे. मैनेजर को तमंचा दिखाकर बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए थे. बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से करीब तीस हजार की नकदी लूट ली थी।

भगवानपुर थाने में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने 24 अप्रैल को लूट का खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि 18 अप्रैल की शाम बाइक पर कई युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. दो युवकों ने मैनेजर के केबिन में घुसकर तमंचा लहराकर नकदी और ग्राहकों के मोबाइल लूट लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
हिरासत में लिए गए युवकों की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई थी. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आशीष दिवाकर निवासी गौतम कॉलोनी थाना नरेला दिल्ली, सलमान निवासी गली नंबर 9 गौतम कॉलोनी थाना नरेला दिल्ली, आकाश निवासी गौतम कॉलोनी गली नंबर 14 नरेला दिल्ली, शिव कुमार उर्फ मोनू निवासी नरेला दिल्ली बताया था. पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के घटना में शामिल होने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने राजा निवासी सेक्टर ए 5 पॉकेट 14 नरेला दिल्ली, संदीप निवासी मऊ खरी औरैया देह साफिल पट्टी जिला प्रतापगढ़, मोंटू निवासी मेरठ और पतलू निवासी मेरठ के नाम भी मामला दर्ज किए थे. उन्होंने बताया था कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page