Connect with us

उत्तराखण्ड

19 वें एशियन गेम्स को भारतीय टीम का चयन मंगलवार को, पहली बार एशियाई खेलों के चयन में 4 खिलाड़ी उतराखंड राज्य से

खबर शेयर करें -

विनय जोशी, हल्द्वानी

प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब पहली बार किसी भी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त खेल में एशियाई खेलों हेतु भारतीय राष्ट्रीय टीम का चयन उत्तराखण्ड हल्द्वानी शहर में पहली बार किया जा रहा है। प्रदेश के लिए यह भी गौरव का विषय है कि उत्तराखण्ड के भी 4 नव्या पांडेय, मंदीप कौर, कमल सिंह एवं जयप्रकाश खिलाडी देश के टॉप 36 खिलाडियों में शामिल होकर एशियाई खेलों के भारतीय टीम चयन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण पाल ने सनातन के अपमान पर स्टालीन व ए राजा के खिलाफ की एफआईआर

यह बात जू–जित्सु एशोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का यह चयन ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा सितंबर माह में हाँगझोऊ चाइना में होने जा रहे “19वें एशियन गेम्स 2023” लिए पहली बार उत्तराखंड राज्य में किया जा रहा है।

20 जून को भारतीय टीम का चयन हल्द्वानी स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जायेगा। 36 टॉप खिलाडियों जिन्होंने विगत वर्षों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीते है वही उक्त ट्रायल का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खेल जीवन में अनुशासन का अभिन्न अंग: प्रो. रावत, कुलपति ने खिलाड़ियों का किया सम्मान

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि फाइनल चयन के बाद भारतीय टीम में नेवाजा के 8 पुरुष एवं 8 महिला खिलाडियों की 16 सदस्यीय टीम चाइना में भारत देश का नेत्रत्व करेंगे। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोड़ा, उपाध्यक्ष विजेंद्र खर्सोदिया, सिराज अहमद, ललित कर्नाटक, देवेंद्र रावत, पवन सिरोही एवं कुणाल उप्रेती शामिल रहे|

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page