Connect with us

उत्तराखण्ड

आईएमए की स्टेट कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गजों का जमावड़ा, अपडेट हुए नई विधाओं से चिकित्सक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हल्द्वानी शाखा के राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में रविवार को यहां अपने अपने क्षेत्र के दिग्गज डॉक्टरों की मौजूदगी में चिकित्सक मेडिकल की नई विधाओं से अपडेट हुए। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से आये चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गजों ने व्याख्यान दिए। इस वृहद सीएमई (कंटिन्यूस मेडिकल एजुकेशन ) में राज्य भर से बड़ी संख्या में डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैँ।

कार्यक्रम का शुभारंभ होटल अमरदीप राम रोड में प्रातः 11:00 बजे हुआ। सुबह दीप प्रज्वलन के बाद ima प्रेयर के साथ ही कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद व्याख्यान शुरू हुआ। व्याख्यान की शुरुआत कृष्णा अस्पताल के डॉ राहुल सिंह ने की। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष डॉ डीसी पंत और आयोजन सचिव डॉ प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि वृहद cme का आयोजन ima हल्द्वानी के लिए गौरव का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: राजधानी में डेंगू की लहर, रायपुर में मिले 5 सौ मरीज, हड़कंप, कोटद्वार में दो की मौत

व्याख्यान के क्रम में मैक्स अस्पताल के डॉ वरुण वर्मा, डॉ विवेक मंगला के बाद मैक्स अस्पताल के थोरेसिक एंड रोबोटीक सर्जरी के निदेशक डॉ प्रमोद जिंदल ने रोबोटिक सर्जरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण विषय सामने रखा। लंच सत्र के बाद managment of heart failure from drugs to devices विषय पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के डॉ विशाल रस्तोगी ने व्याख्यान दिया। Stroke mimiks – what eyes see but brain dossnt have विषय पर फोर्टिस नॉएडा के डॉ कपिल सिंघल, latest advances in managment of osteoorthritis पर धर्मशीला नारायणा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बीएस मुर्थी ने व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कल से शुरू होंगे भाजपा के लोस स्तर पर पर सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री प्रधान आएंगे

कार्यक्रम में ima के पूर्व अध्यक्ष डॉ जेएस खुराना ने धन्यवाद दिया। Cme में ima से जुड़े तमाम चिकित्सक उपस्थित थे। संचालन डॉ श्रद्धा प्रसाद सयाना ने किया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page