Connect with us
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार पर बड़ा वार किया है। राउत ने कहा कि शिंदे और अजित को अब दिल्ली जाकर मुजरा करना पड़ता है।

महाराष्ट्र

“दिल्ली में जाकर मुजरा करते है शिंदे और अजित”, संजय राउत ने छोड़ा बड़ा जुबानी तीर, अजित को मिला वित्त मंत्रालय

खबर शेयर करें -

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर बड़ा जुबानी तीर छोड़ा है। संजय राउत ने कहा कि कैबिनेट एक्सपेंशन होना मुझे मुश्किल लग रहा है। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में कल से बैठे हैं लेकिन कैबिनेट का विस्तार नहीं हो रहा है। राउत ने कहा कि अब शिंदे हों या अजित, अब वे दिल्ली में जाकर मुजरा करते हैं। उधर अजित पवार को वित्त जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है जिसके बाद फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल थमती दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कल से शुरू होंगे भाजपा के लोस स्तर पर पर सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री प्रधान आएंगे

“अब दिल्ली में मुजरा करना पड़ता है”

संजय राउत ने आगे कहा कि एनसीपी के जिन 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उन्हें अपने मनपसंद विभाग नहीं मिल रहे हैं। अब उनका हाईकमांड दिल्ली में है, पहले हाईकमांड महाराष्ट्र में था। अब बार-बार उनको दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है। चाहे शिंदे हो, चाहे आजित दादा हों, सबको दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है। लेकिन यह उनकी मजबूरी है। 

यह भी पढ़ें 👉  समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

“पार्टी और उनके गुट में बहुत बड़ा असंतोष”
संजय राउत ने कहा कि अब महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार करना यानी नए सिरे से सिर दर्द को बुलाने जैसा है। क्योंकि जब एक्सपेंशन होगा तो दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष होगा। राउत ने कहा कि इस सरकार में अब तक विभाग का बंटवारा नहीं हुआ, उसका मतलब आप समझ लीजिए कि पार्टी में और उनके ग्रुप में कितना असंतोष है और यह हमेशा रहेगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in महाराष्ट्र

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page