Connect with us

हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर की सड़क चौड़ीकरण, नहर कवरिंग ड्रेनेज व्यवस्था का 25 वर्षो के हिसाब से बनाए प्लान: जिलाधिकारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी के साथ हल्द्वानी शहर क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों, सडकों का चौडीकरण,जंक्शन सुधारीकरण, ड्रेनेज व्यवस्था, नहर कवरिंग, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध मे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में ली।

डीएम ने समीक्षा के दौरान सिन्धी चौराहे चौडीकरण, मण्डी रामपुर रोड पुलिस चौकी भवन, तीनपानी रामपुर रोड सडक चौडीकरण, मुक्त विश्वविद्यालय के पास नहर कवरिंग, यातायात चौराहा देवलचौड जंक्शन सुधारीकरण, सुशीला तिवारी चिकित्सालय के सामने संकरे मार्ग के चौडीकरण, मुखानी चौराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण,कपिलाज के पास जलभराव,चौफुला चौराहा नहर कवंिरंग कार्य, कालटैक्स तिराहा कन्जैक्शन प्वाइंट,रानीबाग स्थित तिराहा, नैनीताल रोड ठंडी सडक निर्माण एवं पार्किग निर्माण, सिचाई विभाग द्वारा वॉकवे माल के समीप नाली निर्माण की भौतिक कार्यों की प्रगति जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वीकृत कार्यों के टेंडर प्रक्रिया एवम प्रस्तावित कार्यों के सर्वे, स्टीमेट तथा अतिक्रमण चिन्हित का होमवर्क भलीभांति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें जो प्लान बनायें वह आगामी 25 वर्षो के लिए बनायें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: जेडे हत्याकांड का आरोपी, डॉन छोटा राजन का करीबी दीपक सिसौदिया बनबसा से गिरफ्तार

विभागों की डीपीआर तैयार होने के बाद इन कार्यों के विषय में स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग आमंत्रित कर जनता के सुझाव प्राप्त किए जाएंगे ताकि हल्द्वानी शहर की समस्याओं के निदान हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके।समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के अलावा सिचाई, जल संस्थान के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page