Connect with us
रातभर गायों के चिल्लाने की आवाज आती रही, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो जाकर कुछ करे। बाघ ने एक के बाद एक 8 गायों को मार दिया।

रामनगर

रामनगर: गौशाला में घुसा बाघ, एक के बाद एक 8 गाय मार डाली, इलाके में हड़कंप

खबर शेयर करें -

रामनगर: पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक ऐसा कोई जिला नहीं, जहां लोग जंगली जानवरों से परेशान न हों। गुलदार-बाघ के आतंक के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। रामनगर के सुंदरखाल गांव में भी बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां बाघ ने गौशाला में घुसकर आठ गायों को मार डाला। गांव में बाघ की दस्तक से ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बाघ जंगल छोड़कर गांव में धमक रहा है, जिसके चलते उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। ग्रामीण अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बीती रात तेज बारिश के बीच रात के अंधेरे में बाघ ने गोशाला में घुस कर आठ गायों को मार डाला। वह एक बछिया को घसीट ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरी रात बाघ गांव में ही घूमता रहा। डर की वजह से हर कोई घर में बंद है। इस बारे में वन विभाग को सूचना भी दी गई थी, लेकिन वन विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी, 10 साल का कारावास

पहाड़ के दूसरे हिस्सों की तरह रामनगर में भी तेज बारिश हो रही है। इस बीच मंगलवार रात एक बाघ गांव में दाखिल हो गया। बाग ने दिलीप राम की गौशाला में घुसकर वहां बंधी चार गाय व चार बछिया को मार डाला। गायों के चिल्लाने की आवाज आती रही, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो जाकर कुछ करे। इससे पहले भी बाघ को एक घर के पास मंडराते देखा गया था। बाघ की गांव में चहलकदमी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर लौटा बारिश का दौर, अगले तीन दिन इन क्षेत्रों पर हैं भारी! अलर्ट जारी

तीन दिन में बाघ 10 गायों को मार चुका है। बता दें कि सुंदरखाल गांव कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग से सटा हुआ है। यहां तेज बारिश के बीच बाघ मवेशियों को अपना निशाना बना रहा है। मंगलवार सुबह कोसी रेंज की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वन कर्मियों को गांव में कई जगह पर बाघ के पंजे के निशान भी मिले हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in रामनगर

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page