Connect with us

others

महाराष्ट्र में राजनीतिक भूकंप : अजीत पवार शिंदे सरकार में, डिप्टी cm पद की शपथ ली

खबर शेयर करें -

महाराष्ट्र राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह: अजित पवार सहित 9 विधायक ले रहे हैं शपथ।

एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी अजित पवार के साथ शपथ ग्रहण किया. अजित पवार और छगन भुजबल के साथ दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल शपथ ले रहे हैं.बताया जाता है कि NCP नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे.

यह भी पढ़ें 👉  यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जियों ने की गंदी हरकत, लगभग 100 छात्राओं को बनाया शिकार

कहा जाता है कि बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार एमवीए गठबंधन को तोड़ना चाहती थी, क्योंकि यह उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी. अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं. शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल के साथ सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजित पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे. महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है.

यह भी पढ़ें 👉  जहां आप सोच भी नहीं सकते स्कूटी में उस जगह पर बैठा था कोबरा सांप, उत्तराखण्ड की हैरतअंगेज़ खबर

यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा.महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है. उनका हम स्वागत करते हैं. आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in others

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page