Connect with us

क्राइम

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया चोरी का खुलासा, लाखों के जेवरात, नकदी व मोटरसाइकिल बरामद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने लाखों के जेवरात व नगदी तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित अलग-अलग मुकदमों में आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को 2,500 रूपए इनाम देने की देने घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जिले में घटित अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके अनुपालन मे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा खोजबीन कर एक अभियुक्त को चुराये गये एक गले का हार मय डोरी, एक एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, एक जोड़ी बाली , दो जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल द्वारा रात्रि में रेशमा पत्नी इस्तियाब उल नबी निवासी वार्ड नं0 59 गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर मे घुसकर ताला तोड़कर सोना व नगदी चोरी की थी। उपनिरीक्षक मनोज यादव,कांस्टेबल मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सलीमउद्दीन उर्फ साहिल पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौजाजाली निकट ड्रीम इन्टरनेशनल स्कूल के पास वार्ड नं0 59 थाना बनभूलपुरा उम्र 27 वर्ष को एक गले का हार मय डोरी, 01 एक गले की चैन, 01 अंगूठी मर्दाना, 02 अंगूठी जनाना, 01 जोड़ी बाली , 02 जोड़ी झुमके (पीली धातु के) व नगदी कुल एक लाख नौ हजार रुपये के साथ अभियुक्त को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-241/22, धारा-380/457/411 भादवि किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को बरेली रोड की ओर आँवला चौकी गेट से अन्दर जंगल में भागते हुए पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल थे।

एक अन्य घटना में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बाबू सैफी पुत्र वाहिद हुसैन निवासी वार्ड नं0 30 नूरी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा ने थाने में तहरीर दी कि दो अगस्त को उसकी मोटरसाइकिल संख्या- यूए 04बी 9716 घर इन्द्रानगर से चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पर धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम उपनिरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल रिजवान अली, राजा गौतम द्वारा गौलापुल तीन पानी बाईपास रोड से अभियुक्त शहनवाज खान पुत्र अशफाक उम्र 23 वर्ष निवासी निकट दुर्गा मन्दिर वार्ड नं0 14 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को चोरी की मोटरसाइकिल संख्या यूए 04 बी 9716 के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उपनिरीक्षक विजय, थाना वनभूलपुरा शामिल थे। एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को 2,500 रुपए नगद धनराशि देने की घोषणा की गई है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page