Connect with us

राष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में भूकंप से हुई तबाही पर जताया दुख, कहा- मदद को तैयार है देश

खबर शेयर करें -

नई दिल्‍ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1500 लोग जख्‍मी हैं. इस भूकंप में गांव के गांव तबाह हो गए हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा है और जल्द से जल्द हर संभव आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

सूत्रों ने बताया कि भारत, अफगानिस्तान की मदद के लिए जल्द राहत भेजेगा. भूकंप पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए भारत अभी तैयारी कर रहा है और इसी बीच विदेश मंत्रालय और तालिबान नेताओं के बीच बातचीत जारी है.

NDRF की टीम स्टैंडबाई पर
सूत्रों ने बताया एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम अफगानिस्तान रवाना होने के लिए स्टैंडबाई पर है और सरकार से ग्रीन सिगनल का इंतजार कर रही है. टीम में NDRF के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एनडीआरएफ के जवान, राहत बचाव सामग्री के साथ तैयारी पूरी कर चुके हैं. हालांकि राहत के तौर पर भारत क्या सामग्री भेजेगा इसको लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं दी गई.

अफगानिस्तान को मानवीय सहायता जारी
पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अभी तक भारत सरकार ने तालिबान की सत्ता को मान्यता नहीं दी है लेकिन भारत लगातार अफगानिस्तान की मदद करने के लिए कदम उठा रहा है. अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर भारत ने अब तक पाकिस्तान के रास्ते 17000 MT गेहूं काबुल तक पहुंचा चुका है. साथ ही कोविड-19 वैक्सीन, पोलियो वैक्सीन के साथ साथ जीवन रक्षक दवाइयों को भी अफगानिस्तान पहुंचा गया है. पिछले महीने भारतीय राजनयिकों की एक टीम अफगानिस्तान दौरे पर गई थी और भारतीय अधिकारियों की मुलाकात तालिबान नेताओं से भी हुई. इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री की निगरानी के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण था.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राष्ट्रीय

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page