Connect with us
कांग्रेस नेता नवोजत सिंह सिद्धू और उनका पूरा परिवार मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचा था।

ऋषिकेश

ऋषिकेश में नवजोत सिंह सिद्धू ने दी खुशखबरी, बेटे की हुई सगाई, जानिए कौन हैं बहू

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द ही नई बहू की एंट्री होने वाली है। उनके बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है। सिद्धू ने ट्वीट कर यह खुशखबरी लोगों के साथ साझा की। उन्होंने अपनी होने वाली बहू की तस्वीरें साझा करते हुए, उनके बारे में सभी को बताया।

यह तस्वीरें ऋषिकेश की हैं। जहां सिद्धू और उनका पूरा परिवार मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा था। तस्वीरों में सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी राबिया सिद्धू, बेटे करण सिद्धू और इनायत रंधावा के साथ नजर आए। सिद्धू अपने परिवार संग 25 जून की रात ऋषिकेश पहुंचे, मंगलवार को वो यहां से वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपांशु की मेहनत रंग लाई, स्ट्रीट लाइट ठीक हुई

अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि ‘बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से मिलिए।’ सिद्धू ने बताया कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा को पूरा किया और गंगा नदी के तट पर अपनी मंगेतर को ‘प्रॉमिस बैंड’ बांधा।

यह भी पढ़ें 👉  जहां आप सोच भी नहीं सकते स्कूटी में उस जगह पर बैठा था कोबरा सांप, उत्तराखण्ड की हैरतअंगेज़ खबर

लोग उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथैरेपी हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू एक माह के भीतर दूसरी बार ऋषिकेश आए हैं। इससे पहले वो 29 मई को भी ऋषिकेश आए थे। इस दौरान उन्होंने आसपास के क्षेत्र में घूमने के साथ राफ्टिंग भी की थी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऋषिकेश

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page