Connect with us

नैनीताल

भारी बारिश में भरभरा कर गिरी अंग्रेजों के जमाने की ये सरकारी इमारत, बड़ा हादसा होने से टला

खबर शेयर करें -

लालकुआं। अंग्रेजों के समय का बना लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह भारी बरसात के चलते भरभरा कर गिर गया। परंतु सौभाग्य से घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते जनहानि बच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं बाजार में एकमात्र लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह जोकि अंग्रेजो के समय से उत्तराखंड राज्य बनने तक अतिथियों के लिए आवंटित किया जाता था। राज्य बनने के पश्चात उक्त अतिथि गृह में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। उसके बाद तहसील कार्यालय की स्थापना हुई। लगभग 5 वर्ष वहां तहसील चला और उसके बाद उक्त अतिथि गृह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित हो गया। तब से यह अतिथि गृह बंद था तथा अत्यधिक जर्जर हो जाने के चलते पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात के दौरान दोपहर बाद उक्त अतिथि गृह का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा ने तुरंत ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और तहसील कार्यालय को दी। जिसके बाद कोतवाल डीआर वर्मा, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से क्षतिग्रस्त अतिथि गृह का निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने संभावना व्यक्त की थी कि उक्त अतिथि गृह की सफाई करने के लिए एक वृद्ध महिला रोज आती है कहीं वह घटना के समय मौके पर तो नहीं थी। इस बात को लेकर क्षेत्रावासी आशंकित थे परंतु बाद में पता चला कि उक्त वृद्ध महिला विश्वकर्मा पूजन के लिए गई हुई थी। इसलिए सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई हुई। नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in नैनीताल

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page