ऊधमसिंहनगर
उधमसिंह नगर में महिला को निवाला बनाया बाघ ने, चलती कर पर भी हमला कर रहा बाघ
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में जगह जगह से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती जा रही हैं। अब उधम सिंह नगर में लगातार गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही हैं।
एक घटना में जसपुर में हुई है तो दूसरी घटना बाजपुर में हुई है। जसपुर में गुलदार ने खेत में काम कर रही महिला को निवाला बना लिया। वहीं दूसरी तरफ बाजपुर में गुलदार ने चलती कार पर हमला कर लिया। पहली घटना जसपुर की है। यहां 45 वर्षीय कमलेश देवी खेत पर घास काटने आयी थी। इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में खौफ पसरा हुआ है।
वहीं दूसरी घटना में उधम सिंह नगर जिले के ही बाजपुर की है। यहां गुरकीरत नाम का युवक अपनी कार से अपने घर जा रहा था। अचानक उनकी कार के आगे गुलदार आ गया और हमलावर हो गया। इस बीच कार में बैठे गुरकीरत ने इसका वीडियो बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए