Connect with us

ऊधमसिंहनगर

“गुलाब मार्का” शराब बन रही नकली: फैक्ट्ररी का किया पुलिस ने भंडाफोड, 25 लाख की पकड़ी शराब 

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गूलरभोज के गांव रोशनपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से करीब 25 लाख की शराब पकड़ी गई। इस वर्ष अवैध शराब के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। यह कच्ची नकली शराब में गुलाब मार्का खी चिट लगी हुई थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।

दरअसल, प्रभारी एसओजी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में गूलरभोज में मुखबिर की सूचना पर चन्दायन पुलिया के पास एक टेम्पो ट्रैवलर को रोककर चेक किया तो उसमें 88 पेटी देशी शराब और 4224 पौव्वे भरे हुए थे। इस पर चालक सुखदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गांव कुआंखेड़ा थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर रोशनपुर स्थित मकान से 18 पेटी देसी शराब, 40 लीटर के 12 ड्रम तैयार शराब, 05 केमिकल ड्रम, उत्तराखंड शासन व उत्तराखंड आबकारी लिखी चिटें, होंडा सिटी कार में भरी 6 पेटी शराब, एक कमरे के अंदर 66 कट्टे खाली पन्नी, 32 कट्टे नए ढक्कन के साथ शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी, 10 साल का कारावास

साथ ही कुंडेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम से 40-40 लीटर के 08 ड्रम केमिकल के साथ और शराब बनाने का सामान बरामद किए। मामले में ड्राइवर सुखदेव सिंह समेत राजकौर पत्नी संदीप सिंह निवासी काशीपुर और बाजपुर के नीलम पत्नी मंजीत सिंह, संदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, मंजीत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आरोपी सुखविन्दर सिंह उर्फ सोनू निवासी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा फरार है। सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कारोबार तीन माह से चल रह था। एसएसपी ने बताया कि सुखविन्दर सिंह को 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  14 सितम्बर तक बरसात का येलो अलर्ट जारी
Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page