ऊधमसिंहनगर
दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की बैराज में डूबने से मौत, घर में कोहराम
उधम सिंह नगर के शांतिपुरी-ग्राम गऊघाट के रहने वाले रिज़वान पुत्र अशफाक दोपहर के समय धौराडाम के बैराज़ मे अपने दोस्तों के साथ पानी मे नहा रहा था नहाते हुए वह अचनाक पानी के अन्दर डूब गया उसके दोस्तों के द्वारा काफी ढूढा गया परन्तु वह फिर भी नही मिला.
जिसकी सूचना पास के कालकत्ता फार्म पुलिस चौकी को दी और चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने NDRF की बुलाई और गोताखोर टीम द्वारा उन्हें पानी मे ढूढना शुरू किया गया परन्तु काफी देर रात ढूढ़ने पर भी रिज़वान का कोई पता नही चल पाया फिर अगली सुबह गोताखोरो के काफी खोजबीन के बाद टीम ने रिज़वान की शव को पानी से निकला और स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमाटम के लिए मोर्चेरी भेजा, वही देर रात से ही यह खबर सुनकर रिज़वान के डूबने की खबर सुनकर परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है, वही नवयुवक के मरने की सूचना से क्षेत्र मे शोक लहर है.