Connect with us

मनोरंजन

Chennai Super Kings Schedule 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन का पूरा शेड्यूल, पहली टक्कर होगी दमदार

खबर शेयर करें -

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए जोश के साथ उतरने वाली है। मेगा आक्शन के बाद सीजन में उतरने वाली सभी टीमें नई हो चुकी है लेकिन चेन्नई ने शानदार योजना बनाकर पुराने लगभग सभी खिलाड़ियों को वापस टीम के साथ जोड़ने में कामयाबी पाई। चेन्नई की टीम इस सीजन में पहला मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

इस बार टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। नए नियमों के मुताबिक चेन्नई की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मुकाबला खेलेगी जबकि ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार भिड़ेगी। इसके अलावा ग्रुप ए में मौजूद बाकी चार टीमों के साथ एक-एक मैच खेलने उतरेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल

26 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स 07:30 शाम वानखेड़े स्टेडियम

31 मार्च लखनऊ सुपर जायंट्स 07:30 शाम ब्रेबोन स्टेडियम

03 अप्रैल पंजाब किंग्स 07:30 शाम ब्रेबोन स्टेडियम

09 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद 03:30 दोपहर डीवाय पाटिल स्टेडियम

12 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 07:30 शाम डीवाय पाटिल स्टेडियम

17 अप्रैल गुजरात टाइटन्स 07:30 शाम एमसीए स्टेडियम पुणे

21 अप्रैल मुंबई इंडियन्स 07:30 शाम डीवाय पाटिल स्टेडियम

25 अप्रैल पंजाब किंग्स 07:30 शाम वानखेड़े स्टेडियम

1 मई सनराइजर्स हैदराबाद 07:30 शाम एमसीए स्टेडियम पुणे

04 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 07:30 शाम एमसीए स्टेडियम पुणे

08 मई दिल्ली कैपिटल्स 07:30 शाम डीवाय पाटिल स्टेडियम

12 मई मुंबई इंडियन्स 07:30 शाम वानखेड़े स्टेडियम

15 मई गुजरात टाइटन्स 03:30 दोपहर वानखेड़े स्टेडियम

20 मई राजस्थान रॉयल्स 07:30 शाम ब्रेबोन स्टेडियम 

आइपीएल 2022 के लिए सीएसके की पूरी टीम

महेंद्र सिंह धौनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रविंन्द्र जडेजा, अंबाती रायडू, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कानवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जार्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in मनोरंजन

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page