Connect with us

ऊधमसिंहनगर

सड़क पर खड़ी कार को किनारे करने को कहा तो सवार युवकों ने तमंचे से झोंका फायर, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: बिलासपुर निवासी युवक को आवास विकास में सड़क पर खड़ी कार को साइड में करने को कहना महंगा पड़ गया।

आरोप है कि कार सवार युवकों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बच गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचे बरामद कर लिए हैं।

यह है मामला

ग्राम पिपलिया मेहतो बिलासपुर रामपुर निवासी सुखराज सिंह पुत्र जगरूप सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को वह अपने दोस्त के साथ कार से अपने रिश्तेदार को आवास विकास रुद्रपुर में लेने आए थे।

रात 9 बजे के आसपास वापस वह कार से घर को जा रहे थे। इसी बीच आवास विकास में शिव मंदिर के पास कुछ युवकों ने अपनी कार सड़क पर खड़ी की हुई थी। 

कार को किनारे करने को कहा तो गोली मारी

सुखराज ने जब कार सवार युवकों से कार साइड लगाने को कहा तो वे लोग गालीगलौज करने लगे। विरोध किया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इस पर वह अपनी जान बचाकर वहां से आ गए।

आरोप है कि सोमवार रात को वह अपने दोस्त गुरदेव सिंह के साथ रुद्रपुर काम से दशमेश द्वार आया हुआ था। इस दौरान पहले से घात लगाए युवकों ने उन पर हमला कर दिया। साथ ही तमंचे से फायर भी झोंका। जिससे वह बाल बाल बच गए।

पुलिस ने दो को दबोचा

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने फायरिंग के आरोपित सीरगोटिया निवासी वसी पुत्र मुन्ना बेग और सुभाष कालोनी निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page