Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में ध्वस्तीकरण, चार मंजिला इमारत पर प्राधिकरण ने बरसाए घन

खबर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी के मल्लीताल स्थित राजमहल कंपाउंड में चार मंजिल इमारत के चौथी मंजिल पर जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय और संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल शाह की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। मालूम हो कि पिछले सप्ताह प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय द्वारा बिल्डिंग का मौका मुआयना कर अवैध बने भवनों को 3 दिन में खाली करने के आदेश भवन स्वामी को दिए गए थे। जिसमें शुक्रवार को कार्रवाई होनी थी, लेकिन हरेला पर्व के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसके बाद सोमवार को क्षेत्र को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में आवाजाही बंद कर प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा चौथी मंजिल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण टीम की कार्रवाई के दौरान भवन में रहने वाली महिलाएं कार्रवाई न करने के लिए मिन्नते करती रहीं। लेकिन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी, और महिलाओं को महिला पुलिस द्वारा मौके से ले जाया गया।

प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी, लेकिन बावजूद इसके भी भवन स्वामी रईस अहमद द्वारा निर्माण कार्य नहीं रोका गया और अवैध 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी। उन्होंने बताया की भवन स्वामी ने चार मंजिल भवन में कई लोगों को फ्रलैट बेचे जा चुके है। कहा कि विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित किए जा चुके थे, उसके बावजूद भी भवन स्वामी ने अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका। वहीं बताया कि शहर में जितने भी अवैध निर्माण किए जा रहें हैं, उनपर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कहा की ग्रीन बैल्ट व संवेदनशील स्थानों पर बने अवैध निर्माणों को भी विभाग द्वारा चिन्हित कर लिया गया हैं, और जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मालूम हो की भवन में रह रहें लोगो के पानी व बिजली के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलिक, अधिशासी अभियंता प्राधिकरण सतीश चौहान, सहायक अभियंता सीएस शाह, कोतवाल प्रीतम सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल शाहिद अली सहित प्राधिकरण के कर्मचारी व पुलिस जवान मौजूद रहें।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in नैनीताल

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page