Connect with us

अल्मोड़ा

तस्करी को ले जा रहे थे 20 पेटी शराब, पुलिस ने आधी रात को पकड़ा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी रखा हुआ है। थाना भतरौंजखान पुलिस ने एक कार में 20 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार किया है। कार को सीज कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा एसओजी टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दो अगस्त की रात्री थाना भतरौजखान की चौकी भिकियासैण की पुलिस टीम द्वारा भिकियासैण चौकी तिराहे पर रात्री चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूए01-6366 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया। वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे, जिनके कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Soulmete Black Deluxe Whisky( 08 पेटी में 196 बोतल 04 पेटी में 96 अद्दे व 8 पेटी में 384 पब्बे) बरामद होने पर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों युवक अवैध शराब को भतरौजखान से चौैखुटिया की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे। इनमें हरीश सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व० मोती सिंह निवासी ग्राम भिलकोट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर व गौरव क्वारबी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 देवेन्द्र क्वारबी निवासी बदहाड थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा शामिल थे। इनके पास से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत 1,20,000 रुपए है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मदन मोहन जोशी, चौकी भिकियासैण,कांस्टेबल हरीश पाण्डे, मनोज रावत शमीम अहमद, महेन्द्र कुमार शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अल्मोड़ा

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page