उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने कहा- युवक ने सड़क पर खुलेआम की गाली-गलौज मेरा कुर्ता और सुरक्षा कर्मी की वर्दी फाड़ी
ऋषिकेश। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनकी सुरक्षा टीम के द्वारा एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जानकारी मिली कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम की ओर जा रहे थे, अचानक हरिद्वार हाईवे पर बीच सड़क पर मंत्री को सुरेंद्र नेगी नाम के व्यक्ति के द्वारा रोका गया और कुछ कहा गया। इतने में बात अचानक बात बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई।
वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सुरेंद्र नेगी नाम के व्यक्ति के द्वारा उनके साथ भी सड़क पर रोक कर बदतमीजी की गई और सुरक्षाकर्मी के रोके जाने पर मारपीट पर उतर गया। इस दौरान उनका कुर्ता भी फट गया और सुरक्षाकर्मी की वर्दी भी फट गई हालांकि वीडियो में मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी की टीम व्यक्ति को पिटाई करती नजर आ रही है। पुलिस ने सुरेंद्र नेगी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं मंत्री ने पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने रखा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमला करने वाला युवक स्थानीय लोगों को परेशान करता है, वह सामाजिक कार्यकर्ता के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा है। कहा कि खुलेआम सिस्टम पर हमला किया गया है। इस युवक ने मेरे कुर्ते की जेब फाड़ दी, जेब में रखे पैसे व सभी सामान गायब है।
