Connect with us

हल्द्वानी

यहां जंगल में भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचा वन विभाग, चलवाई JCB

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी। प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के नेतृत्व में जनपद उधम सिंह नगर अन्तर्गत डौली रेंज के इमलीघाट अनुभाग के ऊंचा गांव द्वितीय बीट के प्लाट संख्या 35 प्लांटेशन एरिया के 8.00 हैक्टेयर , तिलियापुर अनुभाग के डौली बीट के प्लाट नंबर 5 मे कुल 15.00 है. क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को बिफल किया गया।

आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से धार्मिक स्थल निर्मित करने का प्रयास भी संयुक्त टीम द्वारा विफल कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण के उद्देश्य से निर्मित की जा रही 02 झोपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में खेती के उद्देश्य से घेरबाड़ कर वन भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सयुँक्त टीम द्वारा 02 दिन चली कार्यवाही में कुल 112 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है।

इस मौक़े पर तहसीलदार सुरेश चंद्र बुढलाकोटी की उपस्थिति में कलकत्ता पुलिस , राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान में वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा कुलदीप पाण्डेय, मदन बिष्ट,शिव सिंह डांगी कोटखर्रा वन बीट अधिकारी कृष्णपाल सैनी, वन आरक्षी भूपेंद्र कोरंगा, जगत सिंह मेहता, कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र भट्ट, शतीश शर्मा चौकी इंचार्ज लालपुर, दीवान सिंह बिष्ट चौकी इंचार्ज दरउ सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह ढैला, सब इंस्पेक्टर एस के शर्मा कोतवाली किच्छा का पुलिस स्टाफ, पीएससी एक प्लाटून, डौली रेंज, किसनपुर रेंज, वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग के सैकड़ों वन कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page