Weather
उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, देहरादून में छाए बादल; पहाड़ों में वर्षा के आसार
देहरादून: Weather Update Today: उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे पारे में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
हालांकि, आज पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर आसमान साफ रहने के आसार हैं।
वहीं आज रविवार 14 मई को राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। देहरादून के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहे।
गरज-चमक के साथ वर्षा होने की आशंका
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा चढ़ने लगा है। शनिवार को मैदानी इलाकों में चटख धूप ने पसीने छुड़ाए।
हालांकि, पहाड़ों में शाम को आंशिक बादल मंडराने लगे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गरज-चमक के साथ वर्षा होने की आशंका है।
आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट
इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 37 व 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है।
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 36.4, 19.2
- ऊधमसिंह नगर, 37.5, 18.0
- मुक्तेश्वर, 26.2, 14.5
- नई टिहरी, 26.4, 16.0
