Connect with us
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।भाषण देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था।

उत्तर प्रदेश

‘यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते’, अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद बोले सीएम योगी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

भाषण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।”

योगी ने कहा- “जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज आप देख रहे होंगे कि उनके लिए स्वयं ही संकट बनता जा रहा है…”

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: खेत पर गए किसान की हत्या कर शव जलाया, पुलिस बता रही है आपसी रंजिश

मिट्टी में मिला देंगे

यूपी व‍िधान सभा बजट सत्र के छठवें द‍िन उमेश पाल हत्याकांड पर योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि प्रयागराज में हुई घटना बेहद दुखद है। सरकार ने उसका संज्ञान ल‍िया है और मैं पूरे सदन को इस बात के ल‍िए आश्‍वस्‍त करता हूं क‍ि जीरो टालरेंस की नीत‍ि के तहत सरकार जो कार्रवाई अब तक करती रही है उसके पर‍िणाम भी बहुत शीघ्र ही सामने आएंगे। कोई संदेह नहीं होना चाह‍िए। ये जो माफिया हैं, इन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड: बदतमीजी करने में नंबर-1 है पुलकित, कोर्ट में गवाहों ने किए बड़े खुलासे

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस की जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों में माफिया अतीक का बेटा असद गोली चलाते हुए नजर आ रहा था। इस केस में 4 शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जिसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है।

अतीक-अशरफ की हत्या

16 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस की कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ को तीन युवकों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। तीनों आरोपित युवकों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page