Connect with us

क्राइम

वन दरोगा भर्ती में राहुल के नाम पर परीक्षा दे गया अंकित, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती मे आज भाई का एडमिट कार्ड लेकर धोखाधड़ी से परीक्षा दे रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आज हरिद्वार में नकल विरोधी कानून के अंतर्गत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसकी जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के अंतर्गत ज्वालापुर में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आज कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार में यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर के केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर द्वारा तहरीर करने कि उपरोक्त परीक्षा सेंटर पर एक परीक्षार्थी जिसके पास अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम-फरकपुर डाडा पट्टी पोस्ट हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अनुक्रमांक-13 14 83 1156 का एडमिट कार्ड था, परीक्षा केंद्र पर आया इस परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड का मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका तथा केंद्र सूची से करने पर उपरोक्त अनुक्रमांक पर परीक्षार्थी का नाम राहुल सैनी अंकित था।

यह भी पढ़ें 👉  14 सितम्बर तक बरसात का येलो अलर्ट जारी

सूचना तत्काल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दी गई जिनके द्वारा मौखिक रूप से उक्त परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आदेशित किया गया परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग प्रतिनिधि पंकज सुंद्रियाल व मुख्य केंद्र व्यवस्थापक को ये तथ्य प्रकाश में आए कि अंकित सैनी नाम के व्यक्ति द्वारा अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होकर गैर कानूनी रूप से परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त कर इस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व पंत का संघर्षशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देशवासियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत: मुख्यमंत्री

इस के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-431/23 धारा-419 भा०द०सं० व 2(छ)2/12 उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय अध्यादेश 2023 बनाम अंकित सैनी पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page