ऊधमसिंहनगर
युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 74 हजार रुपए, अब दर्ज हुआ मुकद्दमा
रुद्रपुर। पंतनगर निवासी एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 74 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इन्द्रानगर पंतनगर निवासी संगीता शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रही थी। इसके लिए उसने गूगल में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के लिए सर्च किया था। इसके बाद 24 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉलर महिला ने दिल्ली की एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने की बात कही।
इसके बाद आरोपी महिला और उसके साथियों ने उससे रजिस्ट्रेशन शुल्क, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुल्क, इंश्योरेंस, सिक्योरिटी समेत अन्य कई अलग-अलग शुल्क के नाम पर 74,800 रुपये ले लिए। ठगी का अहसास होने पर उसने आरोपियों से रुपये वापस करने की मांग की। साइबर पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
