हल्द्वानी
हल्द्वानी : सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, दो कारें जलीं, बाल-बाल बचे फायर फाइटर
हल्द्वानी : काठगोदाम में आज सुबह कार सर्विस सेंटर दो कारों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई। मौके पर पहुंच फायर सर्विस के जवानों ने बिना समय गंवाए काम शुरू कर दिया और वहां खड़ी दूसरी कारों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है, अग्निशमन को सूचना प्राप्त हुई कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर मे खड़ी दो कारों में आग लगी हुई है, आनन-फानन में अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे थे।
इस दौरान कार के पेट्रोल टंकी फट गई, जिससे आग और फैलने लगी, आग बुझा रहे फायर कर्मी भी बाल-बाल बचे। समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
आग पर तुरंत काबू पा लिया गया नहीं तो कई अन्य गाड़ियों के साथ-साथ पर भी सेंटर पूरी तरह से जलकर खाक हो जाता। प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रही है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।