Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्‍तराखंड में टिहरी और बागेश्वर के डीएम समेत 50 अधिकारियों के बदले पदभार

खबर शेयर करें -

देहरादून: धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने टिहरी एवं बागेश्वर के जिलाधिकारी समेत 50 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है।

सीडीओ हरिद्वार सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी टिहरी और अपर सचिव ग्राम्य विकास रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने शनिवार देर शाम 24 आइएएस, 22 पीसीएस और सचिवालय सेवा के चार अधिकारियों के पदभार बदलने के आदेश जारी कर दिए।

सचिव कार्मिक शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के अनुसार आइएएस व सचिव सचिन कुर्वे को पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का जिम्मा सौंपा गया है। उनसे सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

सचिव दिलीप जावलकर से पर्यटन विभाग वापस लेते हुए सचिव वित्त का जिम्मा दिया गया है। डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव ग्राम्य विकास का जिम्मा सौंपा गया है। उनसे निदेशक दुग्ध, दुग्ध विकास, हल्द्वानी तथा निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास का जिम्मा वापस लिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून से मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी का पदभार वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी आइएएस सोनिका को सौंपी गई है।

ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी का पदभार देख रहीं ईवा आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव पेयजल व मिशन निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव नितिन भदौरिया से पेयजल व पंचायत राज के पदभार वापस लेकर पशुपालन, मत्स्य तथा दुग्ध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस स्वाति भदौरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का पदभार वापस लेकर अपर सचिव भाषा व सचिव हिंदी अकादमी का दायित्व सौंपा गया है।

जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग व वन का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा से वित्त का प्रभार वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक सिडकुल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

सीडीओ देहरादून नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व परियोजना निदेशक रीप का जिम्मा दिया गया है। सीडीओ टिहरी नमामि बंसल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।

आइएएस प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है। आइएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ ऊधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आइएएस अपूर्वा पांडे को सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी, आइएएस अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा और आइएएस नवनीत पांडेय को अपर सचिव शहरी विकास एवं निदेशक शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है।

शासन ने पीसीएस ललित मोहन रयाल से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लेकर अपर सचिव कार्मिक का जिम्मा सौंपा है। पीसीएस योगेंद्र यादव से अपर सचिव सिंचाई का जिम्मा वापस लेते हुए अपर सचिव विद्यालय शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

पीसीएस देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव पशुपालन व मत्स्य का पदभार वापस लिया गया है। पीसीएस उदय राज से अपर सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस व अपर सचिव झरना कमठान से सचिवालय प्रशासन व समाज कल्याण विकास वापस लेकर सीडीओ देहरादून का जिम्मा दिया गया है।

अपर सचिव चंद्र सिंह धर्मशक्तू को प्रबंध निदेशक बहुद्देशीय वित्त विकास निगम का जिम्मा दिया गया है। पीसीएस प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस आशीष भटगाई से सीडीओ ऊधमसिंह नगर का पदभार वापस लेकर अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।

पीसीएस प्रकाश चंद्र दुम्का से सचिव रेरा का पदभार वापस लेकर सचिव उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का जिम्मा दिया गया है। पीसीएस बीएस चलाल से निदेशक सेवायोजन का जिम्मा वापस लेकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस बीएस फिरमाल से निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी का पदभार वापस लेकर निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस संजय कुमार से श्रमायुक्त का पदभार वापस लेकर निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। पीसीएस बंशीधर तिवारी से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लेकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस रवनीत चीमा से निदेशक, कर्मचारी बीमा योजना का पदभार हटाया गया है। पीसीएस हरवीर सिंह से संभागीय खाद्य नियंत्रक, हल्द्वानी का पदभार वापस लेते हुए निदेशक सेवायोजन एवं प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

पीसीएस दीप्ति सिंह से अपर सचिव विद्यालय शिक्षा का पदभार वापस लेते हुए श्रमायुक्त हल्द्वानी व निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का जिम्मा सौंपा गया है। पीसीएस जीवन सिंह नगन्याल से प्रबंध निदेशक टीएचडीसी का पदभार वापस लेते हुए अपर आयुक्त कुमाऊ मंडल नैनीताल का पदभार सौंपा गया है।

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय व मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का जिम्मा दिया गया है।

पीसीएस प्रकाश चंद्र से अपर आयुक्त, कुमाऊ मंडल का पदभार वापस लेते हुए संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के मूल पद पर वापस भेजा गया है। पीसीएस गिरीश चंद्र गुणवंत से नगर आयुक्त, ऋषिकेश का पदभार वापस लेकर अपर निदेशक आइटीडीए का जिम्मा दिया गया है।

पीसीएस राहुल कुमार से अपर आयुक्त कर का पदभार वापस लेकर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश का जिम्मा सौंपा गया है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव अतर सिंह से लोक निर्माण विभाग वापस लेकर सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया गया है।

सचिवालय सेवा से अपर सचिव वेदी राम से तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। हाल ही में अपर सचिव के पद पर पदोन्नत लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव औद्योगिक विकास, खनन और ओमकार सिंह को अपर सचिव गोपन तथा पंचायती राज का जिम्मा सौंपा गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page