Connect with us

उत्तर प्रदेश

खुदाई के दौरान नदी से निकला ब्रिटिश कालीन ‘खजाना’, पुलिस वालों में भी मची लूटने की होड़

खबर शेयर करें -

झांसी. यूपी के झांसी जनपद में खुदाई के दौरान सुखनई नदी से चांदी के सिक्कों का खजाना निकलने से हड़कंप मच गया. नदी में खुदाई के दौरान ‘खजाना’ निकलने की सूचना पर मौके पर हजारों की तादात में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए.  इस दौरान सैकड़ों चांदी के सिक्कों के गायब करने का आरोप पुलिस के साथ-साथ खुदाई करवा रहे ठेकेदार पर लगा. मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के लिए सुखनई नदी में खुदाई चल रही थी. इसी दौरान ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्कों के मिलने से वहां लूट मच गई. बामुशक्किल 80 सिक्कों को थाने पर लाया गया. फिलहाल सिक्के कितने पुराने है इसकी जांच के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को बुलाया गया है. स्थानीय निवासी जयप्रकाश ने बताया कि एक तसला सिक्का मिला है, जिसे पुलिस वाले लेकर चले गए. उसने बताया कि 10-15 किलो के आसपास चांदी के सिक्के थे.

SDM ने कही सिक्के किस धातु का अभी पता नहीं
एसडीएम मृत्युंजय मिश्रा ने बतया कि हर घर नल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई चल रही थी. इस दौरान एक रुपये का सिक्का मिलने की बात सामने आ रही है. अब यह किस धातु का है यह तो जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि 70-72 सिक्के मिले हैं. ठेकेदार और पुलिस द्वारा सिक्के ले जाने के मामले में कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तर प्रदेश

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page