उत्तरकाशी
“मंडुआ” की बुवाई करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खेत में, पीएम की अगुवाई में मोटे अनाज को लेकर आएगी क्रांति, दुनियाभर में बढ़ रही मांग
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में “मंडुआ” की बुवाई की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।
प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।