हल्द्वानी
Career Counselling Seminar: कुमाऊं कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक का प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में सेमिनार कल, फेसबुक पेज पर भी होगा लाइव प्रसारण
हल्द्वानी। कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में कल 18 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे युवाओँ को प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया जाएगा।
बताया गया है कि इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना कैसै करें । करियर के अवसर के साथ ही UPSC/ STATEPCS परीक्षाओँ हेतु मार्गदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक कैसै प्राप्त करें । सभी प्रश्नों के मौके पर उत्तर आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सेमिनार का kumaun range Uttarakhand police के फेसबुक पेज से भी लाइव प्रसारण किया जायेगा ।
