ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर: दोस्त बने दुश्मन, घर के आंगन में दबा दिया दोस्त की हत्या कर शव,ऊपर से जला दिया कूड़ा
रुद्रपुर। दिनेशपुर से पांच जून से लापता एक युवक की उसी के दो दोस्तों ने हत्या कर दी। एक दोस्त ने अपने ही घर के आंगन में गड्ढा खोदकर उसका शव दबा दिया। गदरपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। मामले में दिनेशपुर थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। अब गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जा रहा है।
छह जून को निकटवर्ती गांव मदनापुर निवासी चंदन सिंह खड़ायत ने दिनेशपुर थाने में अपने 21 वर्षीय भाई प्रेम सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि प्रेम सिंह पांच जून को दोस्तों के साथ गया था, तब से वह लापता है। उन्होंने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में सूरजपुर गदरपुर निवासी जंग बहादुर और हर्ष चौधरी का नाम सामने आ रहा था।
पुलिस ने जंग बहादुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि प्रेम सिंह के साथ वह और हर्ष चौधरी तीनों केलाखेड़ा घूमने गए थे। यहां उन्होंने साथ में शराब पी। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने हर्ष की हत्या कर दी। उसके शव को केलाखेड़ा से गदरपुर तक बाइक से ही लाए। आरोपी जंग बहादुर ने बताया कि बाइक को हर्ष चला रहा था और बीच में प्रेम सिंह के शव को रखकर वह पीछे बैठ गया था, जिससे किसी को कोई शक न हो।
जंग बहादुर की निशानदेही पर गदरपुर पुलिस ने सूरजपुर से उसके घर के आंगन से शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर दिनेशपुर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। वहीं दूसरा आरोपी हर्ष चौधरी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
वहीं प्रेम सिंह की हत्या के बाद उसका शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मचा है। आरोपी जंग बहादुर ने बताया कि उसने घर के आंगन में पहले ही गड्ढा खोदा हुआ था। प्रेम सिंह के शव को लाकर उसने इस गड्ढे में डाल दिया। इसके बाद इसे मिट्टी से ढक दिया और इसके ऊपर कूड़ा जला दिया। जब कुछ लोगों ने उससे गड्ढे के बारे में पूछा तो उसने सबमर्सिबल लगाने के लिए गड्डा खोदे जाने की बात कही थी।