Connect with us

अजब-गजब

छात्र ने छुट्टी के लिए दिया मजेदार आवेदन पत्र, लिखा- मेरे न आने से कौन सा स्कूल बंद हो जाएगा

खबर शेयर करें -

Funny Leave Application: स्कूल में जब छुट्टी चाहिए होती है तो छात्र अपने प्रिंसिपल को एक एप्लीकेशन लिखकर देते हैं. इसके बाद ही छुट्टी मिलती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र ने छुट्टी के लिए एक ऐसा बहाना बनाया था, जिसे जानकर प्रिसिंपल के भी होश उड़ गए थे. छात्र ने अपने एप्लीकेशन में लिखा था, ‘मेरा देहांत हो गया है, मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए.’ आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिंसिपल ने छात्र को छुट्टी दे भी दी थी.

छात्र ने बुंदेलखंडी बोली में लिखा मजेदार आवेदन पत्र

इन दिनों एक और फनी एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह आवेदन पत्र इतना मजेदार है कि इसे पढ़ते-पढ़ते आपके पेट फूल जाएंगे. इस आवेदन पत्र को एक IAS अधिकारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. IAS अर्पित वर्मा ने छुट्टी का जो आवेदन पत्र शेयर किया है. वह बुंदेलखंडी बोली में काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है. यह आवेदन पत्र इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.

इस आवेदन पत्र में छात्र ने लिखा है, ‘सेवा में…श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव. तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ… आग्याकारी शिष्य… कलुआ.’

लोगों को पसंद आ रहा आवेदन पत्र

सोशल मीडिया यूजर्स को यह मजेदार आवेदन पत्र काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने जब ट्विटर पर इस आवेदन पत्र को पढ़ा तो उन्हें मजा ही आ गया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसके जवाब में खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बचपन की यादें तरोताजा हो गईं.’ IAS अधिकारी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. 

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अजब-गजब

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page