ऊधमसिंहनगरक्राइम

कलयुग की औलाद…….दोस्तों के साथ मिलकर काट डाला पिता का प्राईवेट पार्ट

खबर शेयर करें -

काशीपुर। किन्ही कारणों के चलते पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ पिता पर जानलेवा हमला कर बायें हाथ की उंगलियां व प्राईवेट पार्ट काट दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कचनालगाजी अंतर्गत कुमाऊं कालौनी निवासी किशन बहादुर पुत्र स्व. दिल बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 26 दिसंबर की देर शाम उसके पुत्र अर्पित थापा एवं उसके तीन दोस्तों ने जान से मारने की नीयत से लकड़ी काटने वाली पाटल से उस पर हमला कर बायें हाथ की उंगलियां व प्राईवेट पार्ट काट दिया। भाई नर बहादुर द्वारा मुझे अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉   सगाई समारोह में गए किशोर पर हमला कर गंगा में फेंकने का किया प्रयास; लोगों के पहुंचने पर भागे हमलावर

आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उसके भतीजे विशाल को अर्पित ने फोन कर धमकी दी कि तेरे चाचा और बाप को जान से मार दूंगा। पीड़ित ने जानमाल का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों अर्पित थापा पुत्र किशन बहादुर निवासी कचनालगाजी, रोहित वर्मा पुत्र मदन वर्मा निवासी कुमाऊं कालौनी रम्पुरा, राहुल सैनी पुत्रा सतपाल सैनी निवासी कचनाल गाजी व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 325 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page