Connect with us

क्राइम

हल्द्वानी में पति-पत्नी मिलकर करते थे नशे के धंधा, नशीले इंजेक्शन संग दोनों गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी: नशे के धंधे से जुड़े पति-पत्नी को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से नशे के इंजेक्शनों के 95 सेट बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक गलत आदतों के कारण चार महीने पहले लड़के के पिता ने उसे और बहू को घर से बेदखल कर दिया था। उसके बाद से दोनों जवाहर नगर में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। मामले में बहेड़ी निवासी एक तस्कर भी पुलिस की राडार पर है।

बनभूलपुरा थाने के दारोगा संजीत राठौर ने जवाहर नगर बंजारे वाली गली के पास से बुधवार को तस्लीम रजा और उसकी पत्नी अलबीना को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में तस्लीम ने बताया कि बहेड़ी निवासी सुंदर नाम के तस्कर से वह इंजेक्शन खरीदकर लाता है। जिसके बाद बनभूलपुरा के नशेडिय़ों को इन्हें बेचा जाता है। घरवालों को इस बात का पता चलने पर तस्लीम के पिता ने दोनों को घर से बेदखल कर दिया। इसके बावजूद आरोपितों ने नशे का धंधा नहीं छोड़ा। पुलिस टीम में सिपाही सुनील कुमार, अमनदीप सिंह, भूपेंद्र ज्येष्ठा व पुनीता पाठक शामिल थी।

हर इंजेक्शन में 160 का मुनाफा

बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक बहेड़ी से इंजेक्शन का एक सेट 140 रुपये में खरीदा जाता है। जिसमें सींिरंज के साथ नशीली दवा भी शामिल होती है। उसके बाद 300 रुपये में इसे नशेडिय़ों को बेचा जाता है। ग्राहकों को ढूंढने में ज्यादा मशक्कत भी नहीं होती है। पटरी किनारे नशेड़ी खुद सौदागरों की तलाश में भटकते रहते हैं। पति-पत्नी से पूछताछ के आधार पर कुछ संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।साभार न्यू मीडिया

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page