Connect with us

अल्मोड़ा

पूर्व विधायक प्रत्याशी को भारी पड़ गया सोशल मीडिया पर सीएम धामी की छवि धूमिल करना

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया में प्रदेश सरकार और सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल करने के आरोप में अल्मोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद तिवारी के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि विनोद तिवारी लगातार असंगत टिप्प्णी करते हुए अनावश्यक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे थे। उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि उन्होंने वर्ष 2022 में अल्मोड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  दमुवाढूंगा भूमि पर मालिकाना हक देने संबंधी याचिका पर सरकार से चार हफ्ते में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

उत्तराखंड में पेपर लीक और अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक प्रत्याशी विनोद तिवारी लंबे समय से मालरोड स्थित गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध मे 05 जून को अल्मोड़ा कोतवाली की ओर से विनोद तिवारी को नोटिस दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विवि विज्ञान संकाय की बैठक में बोर्ड ऑफ़ स्टडी में पास पाठ्यक्रम की जानकारी दी

आरोप है कि इसके बावजूद भी राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख की ओर से कई और अनावश्यक वीडियो अपलोड कर मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत ख्याति को नुकसान पहुंचाया गया। इधर इस मामले में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि शुक्रवार को विनोद तिवारी, निवासी ग्राम चाण अल्मोड़ा और हाल निवासी एनटीडी अल्मोड़ा के खिलाफ धारा 469/505 भादवि व 74 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page