Connect with us

others

रानीखेत वन क्षेत्र: जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख, वन विभाग ने बनाये 7 क्रू स्टेशन

खबर शेयर करें -

रानीखेत से विशेष संवाददाता सतीश जोशी

गर्मी का मौसम प्रारंभ होते ही क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाओ में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है। पर्यटक नगरी से सटे राय स्टेट, गोल्फ ग्राउंड और चिलियानौला के जंगलों में इन दिनों जंगल धूँ धूँ कर जल रहे है। स्थानीय वन विभाग प्रशासन द्वारा 7 क्रू स्टेशन बनाये जाने के साथ साथ 30 वनकर्मी तैनात किए जाने की बात के बावजूद भी वह रोज़ लग रही इस भीषण आग को बुझाने में नाकाम साबित हुआ है। जिससे लाखों की वन संपदा राख हो चुकी है।

अराजक तत्वों द्वारा जंगलों में लगाई जा रही आग से अमूल्य वन सम्पदा जलकर राख हो रही है। रोज़ रोज़ लग रही आग से प्रदूषण भी बहुत बढ़ गया है।

वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि वन महकमे द्वारा जंगलों में लगने वाली आग पर काबू करने के लिए रानीखेत एवं आस पास के आग प्रभावित क्षेत्रों में सात क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। साथ ही 30 से अधिक वन कर्मियों को आग से निपटने के लिए तैनात किया गया है। जंगलों में आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं छाया हुआ है। इस वर्ष बर्फबारी न होने व कम बारिश होने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने आगे कहा कि जंगलों में अग्नि रोकने के लिए रानीखेत रेज में रिची, सोनी, ताड़ीखेत, माल रोड, घिघारीखाल, मजखाली, कालिका, गनियादयोली क्रू स्टेशन शामिल है। जंगलों की वनाग्नि को रोकने के लिए लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है एवं जंगलों में आग लगाने वाले चार अज्ञात लोगों का चालान भी काटा गया है। जिस पर कानूनी कार्रवाई भी चल रही है। जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ता भी सहयोग कर रहा है। उम्मीद है जल्दी ही आग पर क़ाबू पा लिया जाएगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page