हल्द्वानी
पूर्व कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश की पुण्य तिथि पर जुटे राजनेता: इंदिरा ने दिखाया विकास का रास्ता, नए विधायकों को लेनी होगी सीख
हल्द्वानी। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व समेत भाजपा, सपा, आम आदमी पार्टी आदि के नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर स्व. इंदिरा को याद किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे भगत सिंह कोश्यारी ने भी डॉ. इंदिरा को याद कर हल्द्वानी के विकास के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक सुमित हृदयेश से साथ मांगा।
कोश्यारी ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा के साथ उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद व उत्तराखंड विधानसभा दोनों ही जगह काम करने का सौभाग्य मिला। अध्ययन, चिंतन के मामले में वह काफी आगे थीं, वर्तमान विधायकों को उनकी इसी बात को सीखना चाहिए। कोश्यारी ने कहा कि हल्द्वानी में रेलवे का विस्तार कैसे हो, इसमें हरीश रावत और सुमित हृदयेश को साथ देना पड़ेगा। यदि ऐसा हुआ तो वंदे भारत एक्सप्रेस केवल देहरादून ही नहीं, हल्द्वानी भी आएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ये सबके लिए भावुक क्षण है। राज्य निर्माण के बाद उन्होंने विकास को गति दी और हल्द्वानी का कायाकल्प किया।
सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के लोगों का सम्मान और प्यार हमेशा उनके परिवार को मिला है। पूर्व में हरीश रावत सरकार के साथ भी वे हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रहीं। झूठ और फरेब करना उन्हें नहीं आता था। सुमित ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष, जो भी अच्छा काम करता था, मां उसकी प्रशंसा जरूर करती थीं। लोगों का आभार व्यक्त करते हुए स्व. इंदिरा के पुत्र एवं हल्द्वानी विधायक ने कहा कि अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से ही मिली है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गोविंद सिंह कुंजवाल, महेंद्र पाल, हरीश दुर्गापाल, आप नेता समित टिक्कू, सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी, विधायक हरीश धामी, हेमेश खर्कवाल, महेश शर्मा, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, गोविंद बिष्ट, डॉ. जीतराम, संजीव आर्य, सतनाम सिंह, हरेंद्र बोरा, कमल पपनै मौजूद रहे।