उत्तराखण्डमनोरंजन

Paritosh Tripathi-उत्तराखण्ड की गोरी पर दिल हार बैठे टीवी के मशहूर मामा जी, शादी में पहुंचे ये सेलेब्रिटी

खबर शेयर करें -

मामाजी यानी एक्टर और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी की जिंदगी का नया सफर शुरू हो गया हैै शुक्रवार को उत्तराखंड की वादियों में परितोष त्रिपाठी विवाह के बंधन में बंध गए हैं। अब परितोष के वेडिंग फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। वेडिंग सीजन में परितोष त्रिपाठी भी शादी के बंधन में अब बंध गए हैं। दिल्ली-मुंबई छोड़कर परितोष ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन चुना था।

यह भी पढ़ें 👉  Paper Leak: एई-जेई भर्ती नकल माफिया पर शिकंजा, संजय व रितु चतुर्वेदी समेत 5 की संपत्ति होगी जब्त

रिपोर्ट के मुताबिक, परितोष त्रिपाठी की शादी दून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में हुई है। टेलीविजन और बॉलीवुड के कई सेलेब्स एक्टर खुशी का हिस्सा बनने के लिए वहां पहुंचे थे। जैसे पंकज त्रिपाठी पत्नी के साथ इस शादी में शरीक हुए और उन्होंने तस्वीरें साझा की। इनके अलावा अभिनेता रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, नाज, गीता कपूर आदि अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे थे। आपको बता दें कि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले परितोष त्रिपाठी पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी को अपना दिल दे बैठे। वहीं अब दोनों जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। शुक्रवार को मीनाक्षी और परितोष की मेहंदी-संगीत का कार्यक्रम रखा गया था। सोशल मीडिया पर परितोष के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खालिस्तान का हिस्सा है रामनगर, G-20 बैठक में झंडा लगाने की धमकी!

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page