उत्तराखण्ड

भाजपा शासित उत्तराखंड में रामदेव की पतंजलि को बड़ा झटका, इन 5 दवाओं के उत्पादन पर रोक

खबर शेयर करें -

भ्रामक विज्ञापनों’ का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गॉइटर (घेघा), ग्लूकोमा और हाई कलेस्टरॉल के इलाज में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। इनका नाम है बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थाइरोग्रिट, लिपिडोम और आईग्रिट गोल्ड।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 5.58 लाख पेंशनर्स को नहीं मिल पाई है चौथी किस्त, निदेशालय में अटके 83.70 करोड़

केरल के एक डॉक्टर केवी बाबू ने जुलाई में शिकायत की थी। उन्होंने पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (ऑब्जेक्शनेबल अडवर्टाइजमेंट) ऐक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक ऐक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स 1945 के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था। बाबू ने राज्य के लाइसेंसिंग अथॉरिटी (एसएलए) को 11 अक्टूबर को एक बार फिर ईमेल के जरिए शिकायत भेजी।

यह भी पढ़ें 👉   वाहन मालिक ध्‍यान दें! रखना होगा इन 6 बातों का ध्‍यान, वरना सस्‍पेंड नहीं सीधे कैंसिल होगा डीएल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page