Connect with us

others

Bank Holidays in May: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

खबर शेयर करें -

Bank Holidays List in May 2022: चिलचिलाती गर्मी का महीना मई शुरू हो गया है. ऐसे में किसी काम के लिए घर से निकलना जंग जीतने से कम नहीं है. कई बात ऐसा होता है कि आप पूरी प्लानिंग क साथ घर से तो निकले और पता चला कि जहा आप गए वह दफ्तर ही बंद है. खासकर बैंक के मामले में ऐसा बहुत बार होता है. ऐसे में जरूरी है कि घर से निकलते समय यह जरूर चेक कर लें कि आज बैंक बंद तो नहीं है.

अगर आपका भी हाल-फिलहाल में बैंक जाने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि, मई के महीने में एक-दो नहीं बल्कि 10 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays 2022) की लिस्ट जारी कर दी है. यहां हम आरबीआई की लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. आप लिस्ट के हिसाब से ही अपने बैंक का कामकाज निपटाने का प्लान बनाएं.

मई के महीने में ईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्यौहारों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे. चूंकि महीने की शुरुआत ही संडे की छुट्टी के साथ हो रही है. तो पहली मई को तो पूरे देश में ही बैंक बंद हैं. 2 मई को भी कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 2 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती भी है. इसलिए इस दिन कई और राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे. 3 मई को ईद-उल-फितर का त्यौहार है और इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे. इसी दिन कर्नाटक में बसवा जयंती भी है. इस दिन स्थानीय अवकाश होता है.

मई में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट-

01 मई 2022 – मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार
02 मई 2022 – भगवान परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
03 मई 2022 – ईद-उल-फितर (पूरे देश में), बसवा जयंती (कर्नाटक), अक्षय तृतीया
04 मई 2022 – ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
08 मई 2022 – रविवार
09 मई 2022 – गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई 2022 – दूसरा शनिवार
15 मई 2022 – रविवार
16 मई 2022 – बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई 2022 – रविवार
24 मई 2022 – काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022 – चौथा शनिवार
29 मई 2022 – रविवार

इस तरह बैंक के काम के लिए घर से निकलते समय छुट्टी की लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें. कहीं इस भयंकर गर्मी में आपकी सारी मेहनत पर पानी (पसीना) ना फिर जाए.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in others

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page