others
संशोधित: कोर्ट जा रहे थे जज, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रोका, आई कार्ड दिखाने पर भी नहीं माने, इंस्पेक्टर दरोगा समय पांच पुलिसकर्मियों पर एक्शन
Published on

बरेली. बरेली में नामांकन के दौरान पुलिस ने कलेक्ट्रेट के चारों तरफ इस तरह से बैरीकेडिंग कर दी. इस वजह से न्यायिक अधिकारी, वकील और अन्य कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी. इतना ही नहीं, पुलिस ने बैरीकेडिंग के पास न्यायिक अधिकारी की गाड़ी को रोक दिया. मामला निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. एसएसपी ने इंस्पेक्टर, दरोगा और दो सिपाहियों को कार्रवाई करते हुए हटा दिया. वहीं चारों को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पूरे मामले में मौके पर नोडल अधिकारी एसपी क्राइम मुकेश कुमार की लापरवाही बताई जा रही है.
एक न्यायिक अधिकारी खुद गाड़ी चलाकर जा रहे थे. पुलिस ने चौधरी चरण सिंह पार्क के पास बैरिकेडिंग लगाकर जज की गाड़ी को रोक लिया. न्यायिक अधिकारी ने कहा कि मैं कोर्ट में हूं और यह मेरा आई कार्ड है. इसके बाद नए बैच के सिपाहियों और दरोगा ने इशारा कर दिया की दूसरी तरफ से जाइये.न्यायिक अधिकारी ने फिर कहा कि आपके जो वरिष्ठ अधिकारी हैं उनको बता दें. दरोगा और सिपाहियों ने कहा है कि जो आदेश हैं, वह आदेश है. आप उधर से जाइए, इतने में इंस्पेक्टर आए, पान खाए हुए थे. इंस्पेक्टर ने भी इशारा कर दिया घूम कर जाओ. न्यायिक अधिकारी ने कहा कि मुझे यहीं अपने ऑफिस जाना है. यह देखकर इंस्पेक्टर ने फिर इशारा कर दिया, उधर से आओ.तीसरी बार न्यायिक अधिकारी ने अपना आई कार्ड निकला तो इंस्पेक्टर पान की पीक थूककर आए और बोले- ‘कोई भी हो.’
इसके बाद न्यायिक अधिकारी ने पूरे मामले में निर्वाचन अधिकारियों और एसएसपी को मामले से अवगत कराया.एसपी क्राइम मुकेश कुमार की बड़ी लापरवाही। पूरे मामले में नोडल अधिकारी एसपी क्राइम की भी लापरवाही सामने आई है. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन मंत्री अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, महापौर उमेश गौतम, जिपं अध्यक्ष रश्मि पटेल पहुंचे. ये सभी नेता बल्लियों के नीचे से निकले. भाजपा के नेताओं ने कहा कि पांच आदमी और प्रत्याशी के लिए तो रास्ता दिया जाएगा. क्या पहली बार आचार संहिता लगी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में एसपी क्राइम और वहां इंस्पेक्टर को लेकर नाराजगी रही.
निलंबन की होगी कार्रवाईएसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, दरोगा सूरजपाल सिंह, सिपाही विष्णु कुमार ओर सिपाही लेखपाल सागर पर कार्रवाई की गई. चारों की भूमिका गलत पाई गई. यह ड्यूटी के प्रति अनुशासनहीनता और लापरवाही है. चारों को सस्पेंड के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. साभार news18
खबर शेयर करें -नैनीताल: गायक नरेंद्र कुमार ने बाबा नीब करौरी बाबा को समर्पित भजन चरणवंदनम...
खबर शेयर करें -हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर बागवानी, जैविक खेती,...
खबर शेयर करें -रामनगर। शुक्रवार देर रात युवती को फोन करने को लेकर दो गुटों में...
खबर शेयर करें -हल्द्वानी। बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों तपती गर्मी के बीच लोगों को...
खबर शेयर करें -परिवार संग जागेश्वर आया युवक आरतोला में पार्किंग के लिए ड्यूटी पर तैनात...
You cannot copy content of this page