Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में RSS की 7 दिन चलेगी बैठक, मोहन भागवत समेत 75 पदाधिकारी करेंगे मंथन

खबर शेयर करें -

हरिद्वार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) उत्तराखंड में बड़ी बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में देशभर से चयनित प्रमुख पदाधिकारियों, प्रचारकों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. यह बैठक मंगलवार 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होगी, जिस पर सभी की नजरें टिक गई हैं.

आरएसएस की इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ साथ सभी सह सरकार्यवाह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही संघ के शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था, प्रचार, सेवा एवं सम्पर्क कार्य विभागों के प्रमुखों सहित कुल 75 पदाधिकारी, कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहेंगे. इस वर्ष संघ के 105 स्थानों पर हो रहे संघ शिक्षा वर्ग सहित देश भर में अन्य प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित होने वाले हैं.

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर के मुताबिक, क़रीब 7 दिन तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में प्रतिवर्ष होने वाले वर्गों के पाठ्यक्रम तथा बौद्धिक और शारीरिक प्रशिक्षण के तरीकों पर चर्चा होगी. संघ के कार्यकर्ता निर्माण में इन वर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिए ऐसे पाठ्यक्रम की समीक्षा तीन से पांच वर्ष के अंतराल में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती है.

बताया गया है कि आरएसएस की इस बैठक में पिछले वर्षों में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की चर्चाओं, योजनाओं एवं निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए अनुवर्तन पर भी विचार-विमर्श होगा. इसके साथ ही विभिन्न प्रांतों में चल रहे कार्यों तथा विशेष उपक्रमों पर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही और आगे की योजनाओं को मूर्त रूप किस तरह से दिया जायेगा उस पर भी विचार किया जायेगा.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page