
हाइलाइट्स
- 10 साल की बच्ची के किए गए 10 टुकड़े
- गला घोंटने के बाद बच्ची की लाश को काटा गया
- कुत्ते के मुंह में था बच्ची की लाश का टुकड़ा
रीवा में एक दस साल की बच्ची के साथ हैवानियत की खबर सामने आयी है। बच्ची का पहले गला दबाकर मौत दी गई और फिर उसके बाद उसके शरीर के 10 टुकड़े किए गए और फिर बाद बच्ची की लाश के टुकड़ों को कुत्तों को खिला दिया गया। सोचिए दस साल की बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा जो उसके साथ इस तरह की हैवानियत की गई। आखिर क्यों बच्ची का मर्डर करके उसकी लाश के टुकड़े किए गए।
10 साल की बच्ची के किए टुकड़े-टुकड़े
रीवा के बैकुंठधाम इलाके में रहने वाली 10 साल की एक बच्ची होली के दिन अचानक गायब हो गई। परिवारवालों ने उसे हर तरफ तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बच्ची के परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई। करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची की कोई खबर नहीं मिली।
कुत्ते खा रहे थे लाश के टुकड़ों को
दो दिन पहले इलाके के कुछ लोगों ने एक कुत्ते के मुंह में इंसान की के मांस के कुछ टुकड़े देखे। उन्होंने डॉग का पीछा किया वो एक खेत की तरफ भाग गया। उस खेत में जाकर जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। खेत में लाश के कई टुकड़े पड़े हुए थे और साथ ही कुछ हड्डिया भी पड़ी हुई थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी।
होली के दिन घर से लापता हो गई थी बच्ची
जांच में सामने आया कि ये बच्ची वही है जो होली के दिन लापता हो गई थी। बच्ची की लाश के टुकड़े-टुकड़े देखकर परिवारवाले सन्न रह गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी बेटी ने आखिर किसी का क्या बिगाड़ा है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि परिवार के ही एक शख्स ने इस बच्ची को बेरहम मौत दी थी।
चाचा ने खेत में ले जाकर बच्ची का गला दबाया
अर्जुन केवट नाम के शख्स पर लगा बच्ची की हत्या का आरोप। ये शख्स खुद उस बच्ची का चाचा था। होली वाले दिन ये बच्ची को कुरकुरे खिलाने के नाम पर घर से दूर खेत की तरफ ले गया और वहां ले जाकर बच्ची का गला दबा दिया। उसके बाद ये बच्ची की लाश को वहीं छोड़कर घर आ गया। अगले दिन ये फिर से खेत में गया और इसने लाश के टुकड़े-टुकड़े किए ताकि किसी को शक न हो और कुत्ते लाश को खा जाएं, लेकिन गांववालों की समझदारी से ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्रॉपर्टी विवाद में किया बच्ची का कत्ल
दअअसल अर्जुन केवट और बच्ची के परिवार के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था और इसने परिवार से बदला लेने के लिए लड़की की जान ले ली। पुलिस ने जब इसे गिरफ्तार किया तो पहले ये झूठ बोलने लगा, लेकिन बाद में सबकुछ सच-सच बता दिया।