क्राइम

दो साथियों के साथ स्मैक के नशे में धुत नशेड़ी ने चाकू से किया जानलेवा हमला, तीनों गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी चौराहा हल्द्वानी निवासी एक महिला के पति ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पत्नी पर जान लेवा हमला किया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पति समेत तीनों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार कल 28 जनवरी को कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि 27 जनवरी की रात्रि उसके पति अपने दो अन्य साथियों के साथ स्मैक व शराब के नशे में घर आकर चाकू से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसे 8 टांके लगे हैं। उसके दो अन्य साथी उसे व उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच एवं प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 307,506 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ढूंढ खोज हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने युवती समेत पांच लोगों पर बेटे का गुप्तांग काटने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

मुकदमे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज चौकी प्रभारी मंडी हल्द्वानी द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीम के साथ उक्त जानलेवा हमले के घटनाक्रम में सम्मिलित पीड़िता के पति विष्णु कश्यप, पुत्र मंगलसेन कश्यप, निवासी तीनपानी चौराहा मंडी हल्द्वानी, मूल पता- थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश एवं उसके दो अन्य साथी मनीष यादव एवं राजबहादुर निवासीगण थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश जो हल्द्वानी क्षेत्र से भागने की फिराक में थे को आज हल्द्वानी मंडी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  JE-AE Paper Leak: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल का भाई गिरफ्तार, अपने फ्लैट में अभ्यर्थियों को कराई थी नकल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page