राजनीति
देखें वीडियो : Patna में हुई Opposition Meeting पर बोले PM Narendra Modi, गिनवाए विपक्षी पार्टियों के घोटाले,बोले की ये सारे 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं
हाल ही में हुई बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इससे पीएम मोदी भी अछूते नहीं रहे। आज जब पीएम भोपाल की धरती पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलो की इस मीटिंग पर बात की और बोले की ये सारे 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी हैं’।
