Connect with us

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: लव जिहाद के खिलाफ लोगों में उबाल, खाली कर लें दुकानें वरना…!

खबर शेयर करें -

पुरोला‍ : उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। नगर पंचायत पुरोला क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने का ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर लोगों का आक्रोश सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। दूरदराज के गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं महिलाओं, व्यापारियों, भाजपा और RSS के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला।

मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन व मुस्लिम समुदाय के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी दी। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल बना रहे को लेकर एक बैठक भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। सोमवार को घटना से आक्रोशित लोग गांव -गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए।

अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदा देवी महोत्सव: उत्तराखंड की कुलदेवी को समर्पित तथा सांस्कृतिक समृद्ध परंपरा का प्रतीक

कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार व तहसील परिसर तक जुलूस निकाला। एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की। घटना के विरोध में सोमवार को सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम दुकानें होटल और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

बता दें कि शुक्रवार को समुदाय विशेष के कुमोला रोड पर साइकिल रिपेयरिंग व रजाई भराई का काम करने वाले युवक उबेद खान एवं जितेंद्र कुमार सैनी पर खरसाडी मोरी पुरोला में 9 वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर फरार कर विकासनगर ले जाने का आरोप है।

आरोपित युवकों की बंद दुकानों के बोर्ड भी हटाये

आक्रोशित भीड़ ने कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग व मुख्य बाजार में आरोपित युवकों की बंद दुकानों के बोर्ड भी हटाये।

धरना प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल, अमीचन्द शाह बलदेव रावत, राजपाल पंवार, चंद्रमोहन रावत, गंभीर चौहान, रामचंद्र पंवार, चंद्रमोहन, दिनेश उनियाल, बलदेब असवाल एंव विरेंद्र सिंह रावत, लोकेश उनियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी, प्रकाश कुमार, लोकेश बडोनी, गंभीर सिंह चौहान, विनोद सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: बैडमिंटन खिलाड़ी हल्द्वानी निवासी गीता नेगी का निधन, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने शोक जताया

सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण जुलूस प्रदर्शन रहा, सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, नाबालिग लड़की को भगाने के प्रकरण में विवेचना जारी है।

मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात चले गए

जनआक्रोश व धरना- प्रदर्शन की आहट को देखकर पुरोला मुख्य बाजार, कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग में रेहड़ी फेरी, आइसक्रीम बेचने, साइकिल रिपेयरिंग, रजाई-रूई भरने व सब्जी बेचने का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात पुरोला से चले गए हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page