Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड-रेवती के अदम्य साहस के आगे हांफ गया खूंखार गुलदार, ऐसे मार भगाया

खबर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित सुखीढाग क्षेत्र के ग्राम धूरा निवासी 35 वर्षीय महिला रेवती देवी की हिम्मत के आगे गुलदार की हिम्मत जवाब दे गई। रेवती ने ऊपर हमला करने वाले गुलदार को अपनी दराती से मार भगाया। गुलदार के हमले में रेवती देवी मामूली रूप से घायल हुई हैं। उनके एक हाथ में गुलदार ने तीन नाखून गढ़ाए हैं। सुखीढांग की ग्राम सभा धूरा के सैतीचौड़ गांव निवासी हीरा सिंह बोरा पत्नी रेवती देवी अपने पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने गई थी।

मंगलवार की दोपहर चम्पावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले के बाद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार से भिड़ गई और दराती से गुलदार पर ही हमला बोल दिया। इसके बाद गुलदार भाग गया। बताया जाता है कि कुछ देर बाद गुलदार ने फिर से हमला करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे दराती से डरा कर भगा दिया। महिला मौके पर से अकेले सुरक्षित स्थान पर पहुंची। जिसके बाद पति उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले आए। चिकित्सा अधिकारी डा. आफताब आलम ने महिला का उपचार किया।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page