Connect with us

उत्तराखण्ड

लेखपाल-पटवारी भर्ती धांधली में मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का मामा गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा..

खबर शेयर करें -

SIT की दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा आया सामने

लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में 01 और गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी के “मामा” की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या पहुंची – 13

रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा

“लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण”

एसएसपी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी।

एसआईटी द्वारा अभी तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया।

अभियुक्त सुरेश उक्त प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का “मामा” है जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे।

रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। विवेचना प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)

2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी

3- मनीष कुमार

4- प्रमोद कुमार

5- राजपाल

6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे

7- रामकुमार

8- सोनू उर्फ खडकू

9. दीपक एवं

10. सौरभ

11. अंकुश

12. अभयराम

13. सुरेश उर्फ मनत्तू

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page