Connect with us

हल्द्वानी

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने किया गौलापार अंतरष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण, खेल गतिविधियों को लेकर कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण के अपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले तीन से छः माह के भीतर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करते हुए खेल गतिविधियों का संचालन की रूपरेखा तैयार करने को कहा। श्री कुमार ने कहा कि हल्द्वानी में यह स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स कुमाऊं भर के युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा। श्री कुमार ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिससे पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले।
निरीक्षण दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था को क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम के हस्तगत के लिये एक माह का अल्टीमेटम देते हुये क्रिकेट स्टेडियम की घास को स्प्रिंकलर से ठीक करने, आवश्यकतानुसार मरम्मत करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था द्वारा स्टेडियम में निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, जिम्नेजियम , प्रैक्टिस कोर्ट में फ्लोरिंग का कार्य पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जाना है जिसकी कार्यवाही खेल विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होने खेल विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम के संचालन के लिए विद्युत संयोजन लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट,खेल निदेशक गिरधारी सिह रावत, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, एसपी सिटी हरबंश सिह,संयुक्त निदेशक खेल धर्मेन्द्र प्रकाश भटट, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडेय, जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी, उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page