Connect with us

उत्तराखण्ड

रुड़की : आज होने वाली हिंदू महापंचायत पर रोक, भगवानपुर जाने की कोशिश कर रहे स्वामी आनंद स्वरूप गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 रुड़की: Hindu Mahapanchayat in Roorkee : रुड़की के पास डाडा जलालपुर में आज प्रस्तावित हिंदू महापंचायत पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिसके बाद यहां टकराव के हालत बन गए हैं। इसे देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं आयोजकों का कहना है कि महापंचायत हर हाल में होगी, चाहे थाने में ही करनी पड़े। 

स्वामी आनंद स्वरूप गिरफ्तार

पुलिस ने काली सेना के संस्थापक और शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप को स्वामी दिनेश आनंद के आश्रम में रोक लिया। जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

वह हिंदू पंचायत के आयोजन पर रोक के बावजूद भगवानपुर जाने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की पंचायत ना करने की हिदायत दी है। यह जानकारी स्वामी आनंद स्वरूप के आश्रम शांभवी धाम की ओर से दी गई है।

महापंचायत पर रोक लगाए जाने के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क है। 10 किलोमीटर के दायरे में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को लगातार समझाने में लगे हैं कि महापंचायत नहीं होगी, अमन और शांति बनाए रखें।

वहींं गांव में भी दिनचर्या जारी है, ग्रामीण अपने दैनिक कृषि कार्य में जुट गए हैं। डाडा जलालपुर, मानक मजरा, डाटा पट्टी, खेड़ी, शिकोहपुर और सिकरोड़ा समेत कई अन्य गांवों के मार्गों पर पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है।यहां पर आने जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

पांच आश्रमों पर पुलिस की नजर, खुफिया विभाग के लोग तैनात

हिंदू महापंचायत को लेकर पुलिस की तरफ से जहां एक और सख्ती बरती गई है, वहीं स्वामी दिनेश आनंद भारती के संपर्क में रहने वाले आश्रमों पर पुलिस की नजर है। जिसमें रुड़की के टोडा एहतमाल स्थित स्वामी दिनेश आनंद का आश्रम, सुनहरा स्थित जीवनदीप आश्रम समेत श्यामपुर और हरिद्वार के करीब पांच आश्रमों पर पुलिस की नजर है। जहां पर खुफिया विभाग के लोग तैनात हैं। जीवनदीप आश्रम पर खुफिया विभाग की टीम लगाई गई है। हालांकि स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज आश्रम में नहीं हैं, वह लखनऊ गए हैं।

महापंचायत के लिए गांव में लगाया जा रहा तंबू भी उखाड़ा

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद जिला प्रशासन ने महापंचायत पर रोक लगा दी थी। काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती और उनके छह समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने महापंचायत के लिए गांव में लगाया जा रहा तंबू भी उखाड़ दिया था।

यहां प्रशासन ने पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले 10 गावों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एहितयातन गांव में पुलिस का पहरा है। यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

समुदाय विशेष के लोगों ने शोभायात्रा पर किया था पथराव

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर डाडा जलालपुर गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव और आगजनी की थी। घटना में चौकी प्रभारी समेत 10 व्यक्ति घायल हो गए थे। तब से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

मामले में 55 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अब तक 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन बाकी आरोपित फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी को लेकर काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप और राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती ने बीते बुधवार को डाडा जलालपुर गांव में हिंदू महापंचायत करने का एलान किया है।

निषेधाज्ञा के सम्मान में जलालपुर पहुंचेंगे दो से तीन लोग डाडा

वहीं काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप और राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती ने कहा कि निषेधाज्ञा के सम्मान में दो से तीन लोग डाडा जलालपुर गांव पहुंचेंगे। अगर पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार करती है तो जिन स्थानों पर उन्हें रखा जाएगा वहां पर चुनिंदा लोगों के साथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का होगा पालन : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने कहा कि हरिद्वार जिले में भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में बुधवार को ङ्क्षहदू महापंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के क्रम में शासन ने हरिद्वार जिला प्रशासन को सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाला किसी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक और सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई नौ मई को होनी है। इससे पहले गृह सचिव को शपथपत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करना है। अपर मुख्य सचिव गृह को इस संबंध में कार्यवाही को कहा गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page